सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुम्हारा घर मेरे दिल में है जहां तुम हर वक्त रहती हो

तुम्हारा घर मेरे दिल में जहां तुम हर वक्त रहती हो एक क्षण के लिए तुम दूर जाओ कहीं मुझको अच्छा लगता नहीं जिंदा रहूंगा तब तक जब तक तुम यहां मौजूद रहोगी

मैं ठहर जाऊंगा तुम रुकने को कहो तो सही

मैं ठहर जाऊंगा तुम रुकने को कहो तो सही तुम मजाक करती हो मेरे ख्वाब बिखरे नजर आते हैं क्या बताएं जब भी मुझे नींद आती है तुम्हारा प्यार ख्वाब नजर आता है

यहां प्यार के बदले प्यार और नफरत के बदले नफरत मिलता है

यहां प्यार के बदले प्यार और नफरत के बदले नफरत मिलता है टूटा जो दिल किसी का तुम्हारी बातों से तुम मांग लेना माफी वरना उसके दर्द की सजा तुम्हें भुगतना पड़ेगा