ऐसे ही इशारा मिलता रहा जो आपका वह दिन दूर नहीं जब हम दोनों हमसफर बन जाएंगे गुजरे के दिन सपनों की तरह हर वादा पूरा हो जाएगा आजकल मेरी यादों में रहने लगे हो मेरा प्यार और मेरा नसीब बनकर
बेवफा से टूटे दिल की फरियाद करने से कोई फायदा नहीं है उसके दिए जख्मों को साथ लेकर जीने से कोई फायदा नहीं है सच कह रहा हूं खुद को समझाया बहुत हूं मगर रूह दिल ने कहा यह कोई फायदा नहीं है टूटे दिल के दर्द को बर्दाश्त करने की कोशिश कर रहा हूं आखिर क्या कमी रह गई मेरे मोहब्बत में अपनी कमियों का हिसाब कर रहा हूं मगर हर बार एक ही उत्तर मिला है मैं बेकसूर साजिशों का शिकार हो गया हूं